Govt started new rule for black property

एक बड़ा झटका और लगने वाला हे ।।

सावधान अगर आपके पास एक शहर या जिले में आपके पास 2 मकान या प्लॉट हे ।।
तो आप कोई 2 ही रख सकते हो ।।
2 रजिस्ट्री ही मान्य होगी ।।
दोनों में विद्युत कनेक्शन लेने अनिवार्य होगा ।।
2 से ज्यादा विद्युत कनेक्शन नही मिलेगा ।।
और अब 2 प्रॉपर्टी से ज्यादा रजिस्ट्री भी नही होगी ।।
आपके पास 2 न से प्रॉपर्टी खरीदी गई हे तो सावधान ।।
बड़ा झटका आने वाला हे ।।
आगे एक नम्बर का काम करे ।।
जितनी जरुरी हे उतना ही मकान ,प्लॉट खरीदे ।। मकान या प्लाट 2 से ज्यादा हो तो आज ही जरूरत बन्द को बेच देवे ।।
नही तो ब्लैक मनी 1000 व् 500 के नोट की तरह हालात का सामना करना पड़ेगा ।।
Gold महत्वपूर्ण सुचना -
भारत सरकार का सोना खरीदने एवं रखने वालो के लिए नया कानून
अगर आपके पास ज्वेलरी है या सोने के बिस्किट या किसी अन्य रूप में सोना है तो  25 नबम्बर से  सोना खरीदने एवं रखने वालो के लिए के सोने का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा  ।
25 नवम्बर से  31 दिसम्बर तक सोना का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है
3 लाख तक की ज्वेलरी रजिस्ट्रेशन फ्री होगी इससे ज्यादा की ज्वेलरी पर टैक्स लगेगा
तथा इसके बाद यदि कोई व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन वाला सोना रखता है तो वह सरकारी खजाने में जब्त किया जायेगा  तथा अर्थ दंड भी बसूला जायेगा
जो सोना रजिस्टर्ड किया जायेगा उस पर iso के अलावा एक सरकारी ट्रेडमार्क  प्रिंट किया जायेगा जो बहुत ही बारीक़ होगा  जिसे मैग्निफाइंग गिलास द्वारा जांचा जायेगा ।
31 दिसम्बर 2016 या 30 अप्रैल 2017 के बाद
- 10000 से ऊपर नकद लेनदेन पर पूर्णतया रोक
-व्यपारी से व्यापारी मतलब की निर्माता से लेकर के फुटकर व्यापारी के बीच नकद लेनदेन पर पूर्णतया पाबन्दी
-सिर्फ चेक के माध्यम से ही आदान प्रदान होगा
-सभी जनो को इनकम टैक्स रिटर्न भरना अनिवार्य चाहे टैक्स बने या नहीं
-सभी जनो को पैन कार्ड लेना अनिवार्य
-सभी सरकारी सेवाओं को अनिवार्य तोर पर नवम्बर 2017 से पहले आधार कार्ड से जोड़ दिया जायेगा
-व्यापारी वर्ग में बिल देना अनिवार्य कर दिया जायेगा
-बिना बिल के सामान बेचने पर 200 प्रतिशत तक जुर्माना
-राष्ट्रिय स्तर पर व्यपार रजिस्ट्रीकरण का एक ही संस्था
- जिला उद्योग केंद्र , श्रम विभाग, सेल टैक्स , एक्साइज विभाग एवं बाकि सभी विभाग को केंद्रीकृत करके एक ही विभाग में बदल दिया जायेगा
- एक राष्ट्र एक प्रमाण पत्र
-जमीनों की डीएलसी दरो में 2 गुना से 400 गुना बढ़ोतरी की जायेगी
- अतिआवश्यक एवं रोजमर्रा की चीजों के दाम 25 % तक घट जायेगे
- पुरे भारत वर्ष में तंबाकू एवं इसके उत्पादों पे रोक लगा दी जायेगी
(राज्य सरकार चाहे तो रोक हटा पाएंगे)
- सफ़ेद धन को काला धन में बदलना मुश्किल हो जायेगा
- 5 लाख की इनकम टैक्स फ्री की जायेगी
- 2019 के बाद इनकम टैक्स पूर्ण तया बंद कर दिया जायेगा
- 2019 के बाद देश के सभी टोल नाके पूर्णतया फ्री कर दिया जायेंगे सभी टोल नाको को चेक पोस्ट में तब्दील कर दिया जायेगा जहा पर प्रदूषण जांच केंद्र भी बनाये जायेंगे
- जीएसटी पूर्णतया लागु कर दिया जायेगा
- सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले सारे प्रमाण पत्र एवं लाइसेन्स के आवेदन ऑनलाइन हो जायेंगे एवं सभी चीजें तय समय सीमा में आपके घर पहुच जायेगी!

No comments:

© Copyright 2015-2017. Website LIVE Zones - Published By Dinesh BhaKaR