आज मुख्यमंत्री से 3 घंटे HSEB वर्कर्स यूनियन की मीटिंग कवर सिंह व वार्ता समिति व् सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी व श्री संजीव कौशल , आशिमा ब्रॉड , नितिन यादव ,रामा राव , MD मौजूद रहे और मुख्य माँग मानी गई
1 कच्चे कर्मचारियों की पक्का करने की समीक्षा व नई भर्ती में उम्र व अनुभव की छुट दी जायेगी
2 दीवाली गिफ्ट 525 से बढ़ाकर 1000 रुपये करने आदेश दिए
3 रिटायरमेंट गिफ्ट 7500 से 10000 रुपये करने की आदेश दिए
4 वर्दी सभी कर्मचारियों को देने के आदेश दिए
5 फिल्ड क्लर्क व हडोफिस कर्मचारियों के असमानता 15 दिन के अंदर दूर कर दी जायेगी
6 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की रिटायरमेंट के समय NDC की जरूरत नही होगी और एक महीने के अंदर पेंशन व बकाया राशि प्रदान की जायेगी
7-- कोर्ट केश जो पहले की सरकार ने बनाये थे वो वापिस करवाने की हामी भरी
8--- विभाग में सुधार करने के लिये काफी चर्चा हुई और समय समय पर अच्छे सुझाव देने के लिए HSEB यूनियन को बार बार मिलने मिलाने की बात कही
दोस्तों HSEB वर्कर्स यूनियन की तरफ से आप को सूचित किया जाता है
No comments:
Post a Comment