ऐसी है Navjot Singh Sidhu की लाइफ, made 25 CR rupees house.

Delhi - 


नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों चर्चा में हैं। कहा है कि वे कपिल शर्मा शो को अलविदा कहने जा रहा हैं। शो की क्रिएटिव हेड प्रीति सिमोस ने स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि न तो अभी सिद्धू ने सोनी चैनल को कोई नोटिस दिया है और न ही उनके शो छोड़ने की खबरें सही हैं। वैसे, सिद्धू की लाइफ की बात करें तो खेल हो या राजनीति का रण, वे हर जगह वे हरफनमौला रहे हैं। जितनी कामयाबी उन्होंने क्रिकेट में पाई, उससे ज्यादा वे टीवी पर हिट रहे।
उनसे जुड़ी कुछ खास बातों पर नजर:
सिद्धू का लग्जरी हाउस करीब दो साल पहले सिद्धू ने नया घर बनवाया था। 49 हजार 500 वर्ग फीट में बने इस आलीशान घर में स्विमिंग पूल, जिम और स्पा जैसी लग्जरी सुविधाएं हैं। इतना ही नहीं 2014 में जब सिद्धू परिवार ने गृह प्रवेश किया था तो उस समय यहां स्थापित किया गया शिवलिंग भी सुर्खियों में रहा था।
बताया गया, कि इस शिवलिंग को सिंगापुर से मंगवाया गया or कीमत करीब ढाई करोड़ है।
इस घर को बनने में करीब तीन साल लगे। बताया जाता है कि इसे बनाने में सिद्धू परिवार ने करीब 27 करोड़ रुपए खर्च किए। घर के गार्डन के चारों ओर 200+ से 550 साल पुराने पेड़ लगाए गए हैं।


No comments:

© Copyright 2015-2017. Website LIVE Zones - Published By Dinesh BhaKaR