अभी अभी उरी के बाद अब कुपवाड़ा के लंगेट थाने पर बड़ा आतंकवादी हमला !

हालाँकि हमे अभी हमले के बारे में कोई खास रिपोर्ट नही मिल रहीं हैं लेकिन ये लेख लिखे जाने तक पुलिस , सेना और आतंकवदियों में से किसी के हताहत होने कि कोई सूचना अभी प्राप्त नही हुई है | 

बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से भयंकर गोलीबारी जारी है | ये हमला भी पाकिस्तान के द्वारा ही प्रायोजित है 

क्यूंकि पाकिस्तानियों के अलावा भारत से ऐसी खतरनाक दुश्मनी किसी और की हो ही नही सकती कि केवल दो दिनों के भीतर दूसरा आतंकी हमला हो जाये |

No comments:

© Copyright 2015-2017. Website LIVE Zones - Published By Dinesh BhaKaR