उरी हमले में शहीद गया के रहने वाले सुनील कुमार विद्यार्थी की तीन बेटियों के हौंसले के बारे में जानेंगे तो सलाम करेंगे.
पिता के शहीद होने की खबर सुनने के बाद भी उनकी तीनों बेटियों ने कल स्कूल में जाकर परीक्षा दी. शहीद सुनील को तीन बेटियां और एक सबसे छोटा दो साल का बेटा है | गया के डीएवी स्कूल में शहीद सुनील कुमार विद्यार्थी की बड़ी बेटी आरती आठवीं क्लास में,
दूसरी बेटी अंशु छठी में और तीसरी बेटी अंशिका दूसरी क्लास में पढ़ रही हैं. घर में मां, दादा, दादा, चाचा-चाची सब सदमे में हैं. घर में किसी के आंसू थम नहीं रहे | लेकिन शहीद की तीनों बेटियां अपने पापा के सपने को पूरा करने के लिए परीक्षा देने स्कूल पहुंच गई |
पिता के शहीद होने की खबर सुनने के बाद भी उनकी तीनों बेटियों ने कल स्कूल में जाकर परीक्षा दी. शहीद सुनील को तीन बेटियां और एक सबसे छोटा दो साल का बेटा है | गया के डीएवी स्कूल में शहीद सुनील कुमार विद्यार्थी की बड़ी बेटी आरती आठवीं क्लास में,
दूसरी बेटी अंशु छठी में और तीसरी बेटी अंशिका दूसरी क्लास में पढ़ रही हैं. घर में मां, दादा, दादा, चाचा-चाची सब सदमे में हैं. घर में किसी के आंसू थम नहीं रहे | लेकिन शहीद की तीनों बेटियां अपने पापा के सपने को पूरा करने के लिए परीक्षा देने स्कूल पहुंच गई |
No comments:
Post a Comment