उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर की कांशीराम कॉलोनी में मुसलमानों ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर मुसलमानों के साथ बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है...दरअसल यहां के मुसलमानों का कहना है कि कॉलोनी की जिस मस्जिद में उनके बच्चे 7 साल से नमाज पढ़ रहे थे, प्रशासन ने उस मस्जिद से लाउडस्पीकर उतरवा दिया है। जिसके बाद कॉलोनी की महिलाओं और पुरुषों ने डीएम हरेंद्रवीर सिंह के ऑफिस का घेराव किया। मामला लखनऊ-वारणसी नेशनल हाइवे पर आरटीओ ऑफिस के सामने बसी कांशीराम आवासीय कॉलोनी का है जहां कॉलोनी बनने के बाद से यहां के लोग पिछले 7 साल से एक महीने रमजान के दौरान अस्थायी रूप से मस्जिद बनाकर नमाज और तराबीह की इबादत अदा करते हैं। इसके लिए कॉलोनी के लोगों ने चंदा जमाकर माइक भी लगा रखा है, जो रमजान के बाद बंद कर दिया जाता है। बताया जा रहा है कि इस बार रमजान शुरू हुआ तो कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। आरोप है कि कुछ लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ने और लॉ एंड ऑर्डर खराब करने के लिए ऐसा किया। इसी के बाद अफसरों ने मस्जिद से माइक हटवा दिया। इसके बाद कॉलोनी के लोगों ने एसडीएम से लेकर एसपी और तहसील दिवस तक में अपना पक्ष रखा लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई।
Azan Controversy in Sultanpur Uttar Pradesh- Allegation on administration to remove Loudspeaker from mosque.
No comments:
Post a Comment